विद्युत् धारा के रासायनिक प्रभाव प्रश्न उत्तर
Vidyut dhara ke rasayanika prabhava Question in Hindi
- जब किसी चालक विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो वह अपने अवयवों में विभक्त हो जाती है. इसे विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव कहते हैं.
विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव के कुछ परिणाम:
- इलेक्ट्रोड पर गैस के बुलबुले बन सकते हैं.
- इलेक्ट्रोड पर धातु का जमाव देखा जा सकता है.
- घोल के रंग में परिवर्तन हो सकता है.
1. निम्नलिखित में से कौन एक विद्युत का कुचालक है?
(a) अमल
(b) क्षार
(c) शुद्ध पानी
(d) अमल का मिश्रण
उत्तर – (c) शुद्ध पानी
2. LED का पूर्ण रूप क्या है?
(a) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(b) लाइट एंगेज डायोड
(c) कम उत्सर्जक डायोड
(d) प्रकाश उत्सर्जक उपकरण
उत्तर – (a) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
3. एक धातु का दूसरी धातु पर परत चढ़ाने को कहते हैं
(a) इलेक्ट्रोड
(b) डायोड
(c) विद्युतलेपन
(d) विद्युतदर्शी
उत्तर – (c) विद्युतलेपन
4. विद्युत धारा का पता लगाने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
(a) विद्युतदर्शी
(b) सूक्ष्मदर्शी
(c) विद्युतलेपन
(d) बहुरूपदर्शक
उत्तर – (a) विद्युतदर्शी