तारे एवं सौर परिवार प्रश्न उत्तर
Taare evan saur parivaar Questions in Hindi
1. अंतरिक्ष में प्रत्येक वस्तु को कहा जाता है
(a) ग्रह
(b) सौर प्रणाली
(c) आकाशगंगा
(d) खगोलीय पिंड
उत्तर – (d) खगोलीय पिंड
2. चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अपना एक चक्कर पूरा करता है
(a) 27 दिन में
(b) 28 दिन में
(c) 29 दिन में
(d) 30 दिन में
उत्तर – (a) 27 दिन (27 दिन 7 घंटे और 43 मिनट)
3. खगोलीय पिंडों के अध्ययन को कहते हैं
(a) आकाशगंगा
(b) खगोल विज्ञान
(c) ज्योतिष
(d) अंतरिक्ष यात्री
उत्तर – (b) खगोल विज्ञान
4. चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान कौन थे?
(a) एडविन एल्ड्रिन
(b) नील आर्मस्ट्रांग
(c) जेम्स बॉन्ड
(d) नील पटेल
उत्तर – (b) नील आर्मस्ट्रांग
5. पृथ्वी से सूर्य की लगभग दूरी कितनी है?
(a) 10 करोड़ किलोमीटर
(b) 15 करोड़ किलोमीटर
(c) 20 करोड़ किलोमीटर
(d) 25 करोड़ किलोमीटर
उत्तर – (b) 15 करोड़ किलोमीटर
6. सूर्य के बाद पृथ्वी से निकटतम तारा कौन सा है?
(a) अल्फा सेंटौरी
(b) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी
(c) ध्रुव तारा
(d) आकाशगंगा
उत्तर – (b) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी
7. लंबी दूरी पर तारों और ग्रहों के बीच की दूरी को मापने के लिए इकाई क्या है?
(a) किलोमीटर
(b) मीटर
(c) प्रकाश वर्ष
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (c) प्रकाश वर्ष
Taare evan saur parivaar Questions in Hindi
8. उस तारे का क्या नाम है जो महासागरों में यात्रा करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) सूर्य
(b) चंद्रमा
(c) ध्रुव तारा
(d) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी
उत्तर – (c) ध्रुव तारा
9. अर्सामेजर नक्षत्र को _____ के रूप में भी जाना जाता है
(a) बिग डिपर
(b) ग्रेट बियर
(c) सप्तर्षि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
10. ग्रेट बियर नामक नक्षत्र कितने तारों ने बनाया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर – (c) 7
11. हमारे सौरमंडल में कितने ग्रह हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर – (c) 8
12. सूर्य से निकटतम ग्रह कौन सा है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
उत्तर – (a) बुध
13. सभी ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) यूरेनस
उत्तर – (b) बृहस्पति
14. जिस ग्रह पर जीवन है उसका क्या नाम है?
(a) मंगल
(b) पृथ्वी
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति
उत्तर – (b) पृथ्वी
15. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का क्या नाम है?
(a) नासा
(b) इसरो
(c) रोस्कोसमोस
(d) सीएनएसए
उत्तर – (b) इसरो
तारे एवं सौर परिवार प्रश्न उत्तर in Hindi
16. सबसे अधिक चन्द्रमा वाले ग्रह का नाम क्या है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) यूरेनस
(d) नेपच्यून
उत्तर – (b) बृहस्पति
17. अंतरिक्ष से पृथ्वी की सतह पर गिरने वाली वस्तुओं को क्या कहा जाता है?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) उल्का
(d) उल्कापिंड
उत्तर – (d) उल्कापिंड
18. निम्नलिखित में से कौन सौरमंडल का सदस्य नहीं है?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) उपग्रह
(c) नक्षत्र
(d) धूमकेतु
उत्तर – (c) नक्षत्र
19. निम्नलिखित में से कौनसा सूर्य का ग्रह नहीं है?
(a) सीरियस
(b) बुध
(c) शनि
(d) मंगल
उत्तर – (a) सीरियस
20. उस ग्रह का नाम क्या है जिसके चारों ओर वलय हैं?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) पृथ्वी
उत्तर – (c) शनि
21. अंतरिक्ष वस्तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) सूक्ष्मदर्शी
(b) दूरदर्शी
(c) विद्युतदर्शी
(d) कोई नहीं
उत्तर – (b) दूरदर्शी