ध्वनि ( Dhvani ) प्रश्न उत्तर

ध्वनि ( Dhvani ) प्रश्न उत्तर

Dhvani MCQ in Hindi Question

1. किसी वस्तु के आगे-पीछे की गति को क्या कहते हैं?
(a) गति
(b) कंपन
(c) आयाम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (b) कंपन
2. मानव वाकयंत्र को ____ के रूप में भी जाना जाता है
(a) श्वास नली
(b) वाक् तंतु
(c) कंठ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (c) कंठ
3. मनुष्य कितनी आवृत्ति की ध्वनि सुन सकता है?
(a) 20 Hz से 20000 MHz
(b) 20 Hz से 20000 khz
(c) 20 Hz से 20000 Hz
(d) 20 khz से 20000 khz
उत्तर – (c) 20 Hz से 20000 Hz
4. सामान्य श्वास की प्रबलता कितनी होती है?
(a) 10 dB
(b) 20 dB
(c) 30 dB
(d) 40 dB
उत्तर – (a) 10 dB
5. प्रति सेकंड दोलनों की संख्या कहलाती है?
(a) दोलन गति
(b) आवृत्ति
(c) आयाम
(d) ध्वनि
उत्तर – (b) आवृत्ति

ध्वनि ( Dhvani ) प्रश्न उत्तर in Hindi

6. आवृत्ति का SI मात्रक क्या है?
(a) हर्ट्ज
(b) टेस्ला
(c) पास्कल
(d) न्यूटन
उत्तर – (a) हर्ट्ज (Hz)
7. यदि हम ध्वनि की आवृत्ति बढ़ा दें तो क्या होता है?
(a) ध्वनि का क्षेत्र बढ़ाता है
(b) ध्वनि के क्षेत्र में कमी
(c) कोई परिवर्तन नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) ध्वनि के क्षेत्र में कमी
8. जिस ध्वनि का हम आनंद लेते हैं उसे क्या कहते हैं?
(a) शोर
(b) संगीत
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर – (b) संगीत
9. ध्वनि किसके माध्यम से यात्रा कर सकती हैं?
(a) केवल गैसें
(b) केवल ठोस
(c) केवल तरल पदार्थ
(d) ठोस, तरल पदार्थ और गैसें
उत्तर – (d) ठोस, तरल पदार्थ और गैसें
10. निम्न में से किसकी आवाज की आवृत्ति न्यूनतम होने की संभावना है?
(a) छोटी लड़की
(b) छोटा लड़का
(c) एक आदमी
(d) एक महिला
उत्तर – (c) एक आदमी

Leave a Comment