Top 20 बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar)

Top 20 बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar) 

Top 20 बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar)

प्रश्न 1 – किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है।’

(a) कॉलसनिक

(b) पियाजे

(c) स्किनर

(d) हरलॉक

 उत्तर ⇒    स्किनर

प्रश्न 2 – बाल्यावस्था होती है-

(a) 5 वर्ष तक

(b) 12 वर्ष तक

(c) 21 वर्ष तक

(d) कोई भी नही

 उत्तर ⇒    12 वर्ष तक

प्रश्न 3 – व्यक्तित्व विकास की अवस्था है-

(a) अधिगम एवं बृद्धि

(b) व्यक्तिवृत अध्ययन

(c) उपचारात्मक अध्ययन

(d) इनमें से कोई नही

 उत्तर ⇒    अधिगम एवं बृद्धि

प्रश्न 4 – विकास में बृद्धि से तात्पर्य है-

(a) ज्ञान में बृद्धि

(b) संवेग में बृद्धि

(c) वजन में बृद्धि

(d) आकार, सोच, समझ कौशलों में बृद्धि

 उत्तर ⇒    आकार, सोच, समझ कौशलों में बृद्धि

प्रश्न 5 – परिपक्वता का संबंध है।

(a) विकास

(b) बुद्धि

(c) सृजनात्मकता

(d) रूचि

 उत्तर ⇒    विकास

प्रश्न 6 – तनाव और क्रोध की अवस्था है।

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वृद्धावस्था

 उत्तर ⇒    किशोरावस्था

प्रश्न 7 – बालक का विकास परिणाम है।

(a) वंशानुक्रम

(b) वातावरण

(c) वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का

(d) आर्थिक कारकों का

 उत्तर ⇒    वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का

प्रश्न 8 – एक बच्चे की मानसिक आयु 12 वर्ष एवं वास्तविक आयु 10 वर्ष है, तो उसकी बुद्धिलब्धि क्या होगी।

(a) 110

(b) 100

(c) 120

(d) 83

 उत्तर ⇒    120

प्रश्न 9 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है।

(a) स्नायुमंडल

(b) स्मृति

(c) अभिप्रेरणा

(d) समायोजन

 उत्तर ⇒    स्नायुमंडल

प्रश्न 10 – श्यामपट्ट लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है।

(a) अच्छी लिखावट

(b) लेखन में स्पष्टता

(c) बड़े अक्षरों में लिखना

(d) छोटे अक्षरों में लिखना

 उत्तर ⇒    अच्छी लिखावट

बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar) 

प्रश्न 11 – शरीर के आकार में बृद्धि होती है, क्योंकि-

(a) शारीरिक और गत्यात्मक विकास

(b) संवेगात्मक विकास

(c) संज्ञानात्मक विकास

(d) नैतिक विकास

 उत्तर ⇒    शारीरिक और गत्यात्मक विकास

प्रश्न 12 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है-

(a) वंशानुक्रम

(b) परिवार का वातावरण

(c) परिवार की सामाजिक स्थिति

(d) उपरोक्त सभी

 उत्तर ⇒    उपरोक्त सभी

प्रश्न 13 – पियाजे के संज्ञानात्मक विकास कें अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है।

(a) जन्म से 2 वर्ष तक

(b) 2 से 7 वर्ष तक

(c) 7 से 11 वर्ष तक

(d) 11 से 16 वर्ष तक

 उत्तर ⇒    जन्म से 2 वर्ष तक

प्रश्न 14 – निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।

(a) लड़के अधिक बुद्धिमान होते है।

(b) लड़कियॉ अधिक बुद्धिमान होती है।

(c) बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।

(d) सामान्यत: लड़के-लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते है।

 उत्तर ⇒    बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।

प्रश्न 15 – परामर्श का उद्देश्य है।

(a) बच्चों का समझना

(b) बच्चों की कमियों के कारण पता करना

(c) बच्चे को समायोजन में सहायता करना

(d) उपरोक्त सभी

 उत्तर ⇒    उपरोक्त सभी

Bal Manovigyan Question Answer

प्रश्न 16 – शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए

(a) स्नेह का

(b) विश्वास का

(c) सम्मान का

(d) ये सभी

 उत्तर ⇒    ये सभी

प्रश्न 17 – बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है-

(a) उन्हें धार्मिक पुस्तक पढा़ना

(b) शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना

(c) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना

(d) उन्हें प्रात: कालीन सभा में उपदेनदेना

 उत्तर ⇒    शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना

प्रश्न 18 – शिक्षा में फ्रोबेल का महत्वपूर्ण योगदान था …………….. का विकास।

(a) व्यावसायिक स्कूल

(b) पब्लिक स्कूल

(c) किंडरगार्टन

(d) लैटिन स्कूल

 उत्तर ⇒    किंडरगार्टन

प्रश्न 19 – एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढा़वा देता है।

(a) प्रतियोगिता की भावना का

(b) सहयोग की भावना का

(c) प्रतिद्वंदिता की भावना का

(d) तटस्थता की भावना का

 उत्तर ⇒    सहयोग की भावना का

प्रश्न 20 – शिक्षक का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

(a) आजीविका कमाना

(b) बच्चे का सर्वांगीण विकास

(c) पढ़ना एवं लिखना सीखना

(d) बौद्धिक विकास

 उत्तर ⇒    बच्चे का सर्वांगीण विकास

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url