General Science Questions And Answers in Hindi PDF For REET
General Science Questions And Answers in Hindi PDF For REET
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट My Gk Notes पर !
आज की हमारी यह पोस्ट General Knowledge PDF बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Free Complete General Awareness PDF करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप PDF को Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
Note :- नीचे दी Link पर क्लिक करके आप PDF को Download कर पाएँगे !
PDF Details :-
- Subject: General Science Q-A PDF
- Type of Notes: Typewritten Notes
- Notes Format: Pdf File
- Credit: MyGkNotes
- Link Types: Google Drive Link
General Science Questions And Answers in Hindi
1. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर होता हैं?
उत्तर — कम
2. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
उत्तर — दूरी
3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?
उत्तर — विकिरण के कारण
4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?
उत्तर — द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है
5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?
उत्तर — पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी
6. एक गोलाकार तश्तरी, एक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान है, उन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
उत्तर — गोला
7. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?
उत्तर — पृष्ठीय ताप पर
8. किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
उत्तर — जल में
9. भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?
उत्तर — क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
10. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?
उत्तर — ऊर्जा का
General Science Questions And Answers in Hindi PDF Download
General Science Questions And Answers in Hindi PDF 👉 Click Here
General Science Questions And Answers in English PDF 👉 Click Here