Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022
Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट My Gk Notes पर !
आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan PDF बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022 Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! Link पर क्लिक करके आप PDF को Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !
हमारी Post : – Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022 आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.
Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022 : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022 के बारे में , आपको बता दे की हमने यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए टॉप PDF दिए है जो आपके आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम में बहुत उपयोगी साबित होंगे | यहाँ पर सभी Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021-2022 में दिए गए है |
Rajasthan GK Questions in Hindi PDF 2021
1. जिस प्रकार से केन्द्र में योजनागत सलाह हेतु योजना आयोग कार्यरत है, उसी प्रकार राजस्थान में राज्य सरकार को योजना सम्बन्धी सलाह देने हेतु कार्यरत है–
(A) राजस्थान योजना आयोग
(B) राज्य आयोजना विभाग
(C) राजस्थान योजना-आयोजन मंडल
(D) राजस्थान विकास परिषद्
Answer :- B
2. राजस्थान में प्रथम पंचवर्षीय योजना का सबसे महत्त्वपूर्ण लक्ष्य था-
(A) कृषिगत उत्पादन में वृद्धि एवं सिंचाई सुविधाओं का विस्तार
(B) सहकारिता एवं सामुदायिक विकास पर बल
(C) परिवहन, संचार एवं पर्यटन का विकास
(D) औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र के विकास पर बल
Answer :- A
3. औद्योगिक विकास एवं खनन विकास पर सर्वप्रथम बल किस योजना के अंतर्गत दिया गया—
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Answer :- C
4. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत चलाया गया ?
(A) II
(B) IV
(C) V
(D) VII
Answer :- C
5. बिखरी जनजातियों के लिए संशोधित क्षेत्रीय विकास दृष्टि कोण (Modified Area Development Approach) किस पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारम्भ किया गया ?
(A) II
(B) IV
(C) V
(D) VI
Answer :- D