बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar One Liner GK PDF
Part :- 1
Bihar General Knowledge Question PDF in Hindi
• संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल होने वाली बिहार की पहली क्षेत्रीय भाषा – मैथिली
• बिहार में स्थापित होने वाला पहला बैंक – इलाहाबाद बैंक
• बिहार में आयी सबसे भीषण बाढ़ – वर्ष 1975 में
• बिहार की प्रथम सिंचाई परियोजना – सोन बहुउद्देश्यीय परियोजना
• बिहार की प्रथम चीनी मिल स्थापित– भढ़ौरा (1904 ई.)
• बिहार का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र स्थापित – मुजफ्फरपुर (1978 ई.)
• नालंदा महाविहार को आर्थिक अनुदान देने वाले शासक कौन थे - हर्ष, धर्मपाल एवं देवपाल
• बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेष्ठ उदहारण कौन हैं - मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
• मध्यकाल में बिहार आने वाले ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था - बहबहानी
• बिहार पर उर्दू भाषा में ऐतिहासिक रचना किसने लिखी - शाद अजीदाबादी ने
• बिहार में हिंदी साहित्य सम्मलेन की स्थपाना कब हुई - 1919 में
• बिहार रिसर्च सोसाइटी की स्थापना कब हुई - 1915 में
• पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई - 1919 में
• मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था - कृष्णगुप्त
• बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था - पीटर मुंडी
• बिहार में किस मुग़ल शासक का राज्यभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ - शाह आलम II का
• बाबु कुंवर सिंह ने कहाँ बन्दुक एवं गोला बारूद बनाने का कारखाना स्थापित किया था - जगदीशपुर में
• 1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ की "मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चूका था " - तिरहुत के
• 1857 के विद्रोह के दौरान किसने अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किया - अमर सिंह
• अमर सिंह ने 1857 के विद्रोह के दौरान कहां सरकार स्थापित की थी - कैमूर में
• 1857 के विद्रोह के दौरान किस जिले की किलेबंदी की गयी थी - मुजफ्फरपुर की
• 1857 के विद्रोह के दौरान कहां "एक्सप्रेस डाक" नई लाइनें खोली गयी थी - पूर्णिया से मुजफ्फरपुर
• कहाँ के राजा ने कुंवर सिंह को अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी - रीवा की
• अवध के शाह ने कुंवर सिंह को कहाँ के लिए एक फरमान दिया - आजमगढ़ के लिए
• कुंवर सिंह ने कहाँ के युद्ध में में नाना साहब को सहयोग दिया था - कानपूर
• कुंवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था - लीग्रांड
• 1857 के विद्रोह के दौरान किस जिले के जमींदारों ने कम्पनी को सहायता दी थी - हथुआ
• 1830 के दशक में पटना किस आन्दोलन केंद्र था - बहावी आन्दोलन
• खुदीराम बोस को कब फंसी दी गयी थी - 11 अगस्त, 1908 को
Bihar Gk Question in Hindi
इनको भी जरुर Download करे :-
Note :- दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !
Post a Comment