Rajasthan Patwari MCQ PDF

Rajasthan Patwari MCQ PDF Download

Rajasthan Patwari MCQ PDF

राजस्थान एक परिचय Question-Answer 

1. राजस्थान के तैंतीसवें जिले प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल कितना है? 

(A) 3,442 वर्ग किमी

(B) 4,189 वर्ग किमी

(C) 2,875 वर्ग किमी

(D) 6,510 वर्ग किमी 

  Answer :- B   

2. वर्ष 2009-2010 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है?

(A) हनुमानगढ़

(B) श्रीगंगानगर

(C) जालोर

(D) बूंदी 

  Answer :-   A 

3. हरियाणा का वह नवगठित जिला जिसकी सीमाएँ राजस्थान को स्पर्श करती हैं

(A) झझ्जर

(B) नोहरा

(C) बावल

(D) मेवात (नुह) 

  Answer :-   D 

4. मध्यप्रदेश का वह जिला जो तीन ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है? 

(A) नीमच

(B) रतलाम

(C) मंदसौर

(D) श्योपुर 

  Answer :-   A 

5. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है

(A) नागौर

(B) अजमेर

(C) जोधपुर

(D) जयपुर 

  Answer :-   A 

6. राजस्थान का कौनसा नगर ‘The City of Mountains and Fountains’ कहलाता है ?

(A) अजमेर

(B) डूंगरपुर

(C) उदयपुर

(D) आबू पर्वत 

  Answer :-   C 

7. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों में से होकर गुजरती है?

(A) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर

(B) बाँसवाड़ा एवं दूंगरपुर

(C) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़

(D) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ 

  Answer :-   B 

8. राजस्थान का क्षेत्रफल निम्न में से कौनसे देश के लगभग समान है?

(A) श्रीलंका

(B) जापान

(C) इंग्लैण्ड

(D) पाकिस्तान 

  Answer :-   B 

9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के बाद देश के राज्यों का अवरोही क्रम है?

(A) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश 

  Answer :-    C

10. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा की लम्बाई के अनुसार जिलों का आरोही क्रम है?

(A) बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर

(B) श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर

(C) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर

(D) जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर

  Answer :-    A

Rajasthan Patwari MCQ PDF

👉 Download PDF Part - 1

👉 Download PDF Part - 2

👉 Download PDF Part - 3

👉 Download PDF Part - 4

👉 Download PDF Part - 5

इनको भी जरुर Download करे :-

1. राजस्थान : एक परिचय ( Rajasthan : An Introducation )

Note :- दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url