राजस्थान की नदियाँ PDF Download

राजस्थान की नदियाँ ( rajasthan ki nadiya PDF )

राजस्थान की नदियाँ ( rajasthan ki nadiya PDF )

राजस्थान की नदियाँ

राजस्थान का पश्चिमोत्तर भाग समतल है. देखा जाए तो इसका अधिकांश भाग मरुस्थल ही है जिसमें बीकानेर, मारवाड़ और जेसलमेर के रेगिस्तान हैं. यह area उपजाऊ नहीं है. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में जगह-जगह मैदानी भाग है. इस भाग में कई नदियाँ बहती हैं इसलिए यह क्षेत्र उपजाऊ है. इस भाग में बहने वाली नदियाँ मुख्य रूप से मध्य भारत से आती हैं जिनमें चम्बल, काली सिंध (Kali Sindh), पार्वती और माही प्रमुख हैं. राजस्थान में बहने वाली सबसे बड़ी नदी चम्बल है. 

चम्बल नदी मध्य प्रदेश से निकलकर भैसरोडगढ़, कोटा, केशवराव-पाटण में बहकर यमुना में जा मिलती है. चम्बल नदी कालीसिंघ, झालावाड और कोटा के क्षेत्र को सींचती हैं.

पार्वती नदी टोक तथा कोटा में बहती हुई चम्बल में जा मिलती है. माही नदी डूंगरपुर और बासवाडा के जिलों में बहती हुई गुजरात में घुसकर खम्बात की खाड़ी में मिल जाती है.

बनास नदी (Banas River) कुम्भलगढ़ से निकलकर उदयपुर, जयपुर, बूंदी, टोक और करौली जिलों से बहती हुई ग्वालियर में प्रवेश करते हुए चम्बल में मिल जाती है.

लूनी नदी अजमेर के निकट से निकलकर जोधपुर जिले में बहती हुई रण में मिल जाती है.

राजस्थान की प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल:-

1. चम्बल नदी – Janapav Hills, MP

2. बनास नदी – Khamnor Hills

3. पार्वती नदी – Vindhyachal

4. घग्घर नदी – Kalka Hills, H.P.

5. सोम नदी –  Bicha Meda, Udaypur

6. कान्तली नदी – Khandela Hills, Sikar

7. जाखम नदी – Pratapgarh District

8. कोयरी नदी – देवास, उदयपुर

9. माही नदी – विंध्याचल  पर्वत (झाबुआ, M.P.)

10. लूनी नदी – नागपहाड़, अरावली पर्वत, अजमेर

11. काकनी नदी – कोसी की पहाड़ियाँ, जैसलमेर

12. Banganga River – Bairath Hills, Jaipur

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Anonymous
    Anonymous February 21, 2022 at 2:56 PM

    Ghujii

Add Comment
comment url