History of maharana pratap in hindi
* महाराणा प्रताप के बारे में *
· नाम -
कुँवर प्रताप जी (श्री महाराणा प्रताप सिंह जी)
· जन्म -
9 मई, 1540 ई.
· जन्म भूमि -
कुम्भलगढ़, राजस्थान
· पुण्य तिथि -
29 जनवरी, 1597 ई.
· पिता -
श्री महाराणा उदयसिंह जी
· माता -
राणी जीवत कँवर जी
· राज्य -
मेवाड़
· शासन काल -
1568–1597ई.
· शासन अवधि -
29 वर्ष
· वंश -
सुर्यवंश
· राजवंश -
सिसोदिया
· राजघराना -
राजपूताना
· धार्मिक मान्यता -
हिंदू धर्म
· युद्ध -
हल्दीघाटी का युद्ध
· राजधानी -
उदयपुर
· पूर्वाधिकारी -
महाराणा उदयसिंह
· उत्तराधिकारी - राणा अमर सिंह
अन्य जानकारी -
· महाराणा
प्रताप सिंह जी के पास एक सबसे प्रिय घोड़ा था,
· जिसका
नाम 'चेतक' था।
· राजपूत
शिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे।
· वह तिथि धन्य है, जब मेवाड़ की शौर्य-भूमि पर मेवाड़-मुकुटमणि राणा प्रताप का जन्म हुआ।
महाराणा का नाम
· इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिये अमर है।
महाराणा
प्रताप की जयंती विक्रमी सम्वत् कॅलण्डर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष तृतीया
को मनाई जाती है।
History of maharana pratap in hindi
इन्हें भी पढ़ें:----
Note :- दोस्तों इस PDF
को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।