Rajasthan Gk PDF in Hindi
Rajasthan Gk in Hindi
- · राजस्थान भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित है। राजस्थान
का कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है। भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत
एवं देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
- · राजस्थान शब्द का अर्थ है "राजाओं का स्थान" क्योंकि
ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी जिस के कारण इसे राजस्थान कहा गया।प्राचीन
समय में राजस्थान में क्षत्रिय राजपूत वंश के राजाओ का शासन था, जिनमे जालौर,मेवाड़
मुख्य थे। ब्रिटिशकाल में राजस्थान "राजपूताना" नाम से जाना जाता
था। राजा महाराणा प्रताप अपनी असाधारण राज्यभक्ति और शौर्य के लिये जाने जाते हैं।राजस्थान
का सर्वाधिक भाग रेगिस्तान है ।
- · राजस्थान एक कृषि प्रधान राज्य है तथा यह भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है, जिसकी राजधानी जयपुर है जो गुलाबी नगरी के रूप से विख्यात है। इस राज्य का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था। इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्य स्थित है। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्गकि.मी. है जो कि देश का 10.41प्रतिशत है। यहाँ की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना में 6,86,21,012 थी जो की देश की जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है। राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में प्रथम स्थान है।
इन्हें भी पढ़ें:----
Note :- दोस्तों इस PDF
को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।