Type Here to Get Search Results !

मापन | मात्रक PDF Download



 मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां

मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां

माप के मात्रक/इकाई (Units of Measurement):

किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं अर्थात् किसी भी राशि की माप करने के लिए उसी राशि के एक निश्चित परिमाण को मानक (standard) मान लिया जाता है और उसे कोई नाम दे दिया जाता है। इसी को उस राशि का मात्रक कहते हैं। किसी दी हुई राशि की उसके मात्रक से तुलना करने की क्रिया को मापन कहते हैं। मात्रक दो प्रकार के होते है(i) मूल मात्रक (ii) व्युत्पन्न मात्रक।

(i) मूल मात्रक / इकाई (Fundamental Units): -

किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए कुछ ऐसे मानकों का प्रयोग किया जाता है, जो अन्य मानकों से स्वतंत्र होते हैं, इन्हें मूल मात्रक कहते हैं,
जैसेलम्बाई, समय और द्रव्यमान के मात्रक क्रमशः मीटर, सेकेण्ड एवं किलोग्राम मूल इकाई है

(ii) व्युत्पन्न मात्रक / इकाई (Derived Units):

किसी भौतिक राशि को जब दो या दो से अधिक मूल इकाइयों में व्यक्त किया जाता है, तो उसे व्युत्पन्न इकाई कहते हैं;
जैसेबल, दाब, कार्य एवं विभव के लिए क्रमशः न्यूटन, पास्कल, जूल एवं वोल्ट व्युत्पन्न मात्रक हैं।

Matrak aur Mapan PDF in Hindi  


इसे भी पढ़ें:----
Note :- दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 



Post a Comment

0 Comments
close