Himachal Pradesh MCQ PDF in Hindi

हिमाचल प्रदेश MCQ

हिमाचल प्रदेश MCQ
प्रश्न :-1 हिमाचल प्रदेश का सर्वोच्च शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आता है ?
(A)लाहौल-स्पीति  (B)कुल्लू  
(C)किन्नौर   (D) शिमला (JBT Commission 2019 )
उत्तर :-(C)किन्नौर
प्रश्न :-2 इन्द्रहर दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस पर्वतमाला में है ?
(A)पीर पंजाल  (B)जास्कर  
(C)धौलाधर   (D) शिवालिक  (JBT Commission 2019)
उत्तर :-(C)धौलाधर
प्रश्न :-3 दी लेडी ऑफ़ केलोंग है एक.....      (JBT Commission 2019) 
(A)स्थानीय हस्तकला  (B) लोक नृत्य 
 (C) पर्वत शिखर   (D) हिमनद
उत्तर :-(D) हिमनद
प्रश्न :-4 हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी पर बना निम्न में से कौन एक एक सबसे ऊँचा मृदा भरण बाँध है ?
(A)पोंग बांध  (B) गुरु गोविन्द सागर  
(C) पंडोह बांध   (D) इनमें से कोई नहीं (JBT Commission 2019 )
उत्तर :-(A)पोंग बांध
प्रश्न :-5 हिमाचल सरकार को किस देश ने स्वान नदी  बाढ़ प्रबंधन परियोजना आरम्भ करने हेतु सहायता दी है ?
A) जापान  (B) U.S.A.
 (C) जर्मनी   (D) रूस   (JBT Commission 2019 )
उत्तर :-A) जापान

इसे भी पढ़ें:----
Note :- दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url