Rajasthan Gk Most Important Question-Answer
Rajasthan Gk Most Important Question-Answer
🔶 किस प्राचीन सभ्यता केंद्र को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता है ?
➡️ आहड़ |
🔶हड़प्पा संस्कृति की एक प्रमुख स्थल कालीबंगा की खोज का श्रेय जाता
है ?
➡️ ए. घोष |
🔶प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष कहां प्राप्त हुए हैं ?
➡️ नीमकाथाना (सीकर)
से |
🔶वह कौन सा मेवाड़ का प्रसिद्ध शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत
करवाई थी ?
➡️ महाराणा कुंभा
|
🔶राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे, कौन है ?
➡️ हरबिलास शारदा
|
🔶 सहेलियों की बाड़ी कहां स्थित है ?
➡️ उदयपुर में |
🔶 सरगासूली कहां पर स्थित है ?
➡️ जयपुर में |
🔶 धावड़िया वे व्यक्ति होते हैं जो-
➡️ जो कारवाँ व काफिले
को लूटते थे |
🔶वह राजपूत रानी जिसने अपने सैकड़ों अनुयायियों के साथ अलाउद्दीन खिलजी
के 1303 ई. में चित्तौड़गढ़ पर कब्जा करने पर जौहर कर लिया था ?
➡️ रानी पदि्मनी |
🔶 बूँदी में “रंग महल” का निर्माण किसने करवाया था ?
➡️ छत्रसाल ने |
🔶 राजस्थान में बीजक पहाड़ी कहां पर स्थित है ?
➡️विराटनगर में |
इसे भी पढ़े :-