Rajasthan ke durg pdf in hindi

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग 

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग

1 .  एरन दुर्ग - 
यह दुर्ग खाई, काँटों तथा कठोर पत्थरों से निर्मित होता हैं । 
उदाहरण - रणथम्भीर दुर्ग, चित्तौड़ दुर्ग ।
2. धान्वन (मरूस्थल) दुर्ग - 
ये दुर्ग चारों ओर रेत के ऊँचे टीलों से घिरे होते है । 
उदाहरण - जैसलमेर, बीकानेर व नागौर के दुर्ग ।
3. औदक दुर्ग (जल दुर्ग) - 
ये दुर्ग चारों ओर पानी से घिरे होते है । 
उदाहरण - गागरोण (झालावाड), भैंसरोड़गढ़ दुर्ग (चित्तोंड़गढ़) ।
4. गिरि दुर्ग - 
ये पर्वत एकांत में किसी पहाडी पर स्थित होता है तथा इसमे जल संचय का अच्छा प्रबंध होता है । 
उदाहरण - कुम्भलगढ़, मांडलगढ़ (भीलवाडा), तारागढ़ (अजमेर), जयगढ़, नाहरगढ़ (जयपुर) , अचलगढ (सिरोही), मेहरानगढ (जोधपुर) ।
5. सैन्य दूर्ग - 
जो व्यूह रचना में चतुर वीरों से व्याप्त होने से अभेद्य हो ये दुर्ग सर्वश्रेष्ठ समझे जाते है ।

 👉 Download PDF
Next Post Previous Post
1 Comments
  • Unknown
    Unknown August 1, 2021 at 7:41 AM

    true

Add Comment
comment url