पृष्ठ तनाव (Surface tension) PDF Download
- द्रव के भीतर का अणु संसंजक बल के कारण अपने पड़ोसी अणुओं के द्वारा आकर्षित होता है। द्रव का ऊपरी पृष्ठ सतह स्वतंत्र होता है, जिसे स्वर पृष्ठ (free surface) कहा जाता है। द्रव के ऊपरी पृष्ठ के नजदीक न होकर द्रव के भीतर होने वाला अण अपने पड़ोसी अणओं से चारों तरफ पूर्णरूपेण घिरा होता है। ऐसा अणू अपने पडोसी अणुओं द्वारा सभी दिशाओं में समान रूप से आकर्षित किया जाता है इसलिए किसी एक दिशा में परिणामी खिंचाव (resultant pull) शून्य होता है।
पृष्ठ तनाव से संबंधित उदाहरण
- पतली सुई पृष्ठ तनाव के कारण ही पानी पर तैराई जा सकती है।
- साबुन, डिटर्जेण्ट
आदि जल का पृष्ठ तनाव कम कर देते हैं, अतः वे मैल में गहराई तक चले जाते हैं, जिससे कपड़ा ज्यादा साफ होता है।
- साबुन के घोल के बुलबुले बड़े इसीलिए बनते हैं कि जल में साबुन घोलने पर उसका पृष्ठ तनाव कम हो जाता है।
पृष्ठ तनाव (Surface tension) PDF Download
इनको भी जरुर Download करे :-
Note :- दोस्तों इस PDF को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे !