मापन (The measurement ) PDF In Hindi
मापन (The measurement )
नमस्कार दोस्तों ----
आप सब का स्वागत है www.mygknotes.com में। दोस्तों डेली
Current Affairs pdf और अन्य ढेर सारी pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट
mygknotes.com से ! और दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध की उचित जानकारी आपको
अच्छी लगी तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Read Also ----
Gk
Notes And Exam Paper = Click Here To Read
माप के मात्रक/इकाई (Units of Measurement):
किसी राशि के मापन के निर्देश
मानक को मात्रक (unit) कहते हैं अर्थात् किसी भी राशि की माप करने के लिए उसी राशि
के एक निश्चित परिमाण को मानक (standard) मान लिया जाता है और उसे कोई नाम दे दिया
जाता है। इसी को उस राशि का मात्रक कहते हैं। किसी दी हुई राशि की उसके मात्रक से तुलना
करने की क्रिया को मापन कहते हैं। मात्रक दो प्रकार के होते है–(i)
मूल मात्रक (ii) व्युत्पन्न मात्रक।
(i) मूल मात्रक
/ इकाई (Fundamental Units): -
किसी भौतिक राशि को व्यक्त
करने के लिए कुछ ऐसे मानकों का प्रयोग किया जाता है, जो अन्य मानकों से स्वतंत्र होते
हैं, इन्हें मूल मात्रक कहते हैं,
जैसे—लम्बाई,
समय और द्रव्यमान के मात्रक क्रमशः मीटर, सेकेण्ड एवं किलोग्राम मूल इकाई है
(ii) व्युत्पन्न
मात्रक / इकाई (Derived Units):
किसी भौतिक राशि को जब दो
या दो से अधिक मूल इकाइयों में व्यक्त किया जाता है, तो उसे व्युत्पन्न इकाई कहते हैं;
जैसे—बल,
दाब, कार्य एवं विभव के लिए क्रमशः न्यूटन, पास्कल, जूल एवं वोल्ट व्युत्पन्न मात्रक
हैं।