Physics PDF In Hindi Part = 2
भौतिक विज्ञान
नमस्कार दोस्तों ---
1. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?
(A)-40
(B)212
(C)-40
(D) 100
👉उत्तर : (A)
2. एक मनुष्य का तापक्रम 60-C है. तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?
(A)140-F
(B) 120-F
(C) 130-F
(D) 98F
👉उत्तर : (A)
3. किसी झील की सतह का पानी दस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा?
(A) OFC
(B) IC
(C)2c
(D)4C
👉उत्तर : (D)
4. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?
(A) जल
(B) पारा
(C) लकड़ी
(D) चमड़ा
👉उत्तर : (B)
5. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C)विकिरण
(D) प्रकीर्णन
👉उत्तर : (B)
भौतिक विज्ञान PDF Part=2 👉 Click Here To Download
6. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है?
(A) उबलता हुआ पानी
(B) भाप (Steam)
(C) गर्म हवा
(D) सूर्य की किरणे
👉उत्तर : (B)
7. किसी दव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके दाम में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) हिमीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर : (A)
8. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? (A) ऊर्जा संरक्षण
(B) ताप संरक्षण
(C) कार्य संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
👉उत्तर : (A)
9. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है?
(A) लोहे का टुकड़ा
(B) जल
(C) स्वर्ण का टुकड़ा
(D) बेन्जीन
👉उत्तर : (B)
10. बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव में गैस परिवर्तित करने के लिए आपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(A) वाष्पन
(B) उर्ध्वपातन
(C) संघनन
(D) वाष्पीभवन
👉उत्तर : (A)
Social Plugin