Physics PDF In Hindi Part = 1


  Physics PDF In Hindi Part = 1
भौतिक विज्ञान


नमस्कार दोस्तों ---


आप सब का स्वागत है mygknotes.com में।  दोस्तों ऐसी डेरो pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट 👉www.mygknotes.com से।  हमारी  जुड़ने के लिए निचे दिए Bell icon को दबाकर Subscribe कर ले ताकि आपको हर पोस्ट का Notification सबसे पहले मिले। दोस्तों आपको यह भारतीय इतिहास की pdf अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।


Visit Our Website = Click Here


1. निम्नलिखित में से कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान                                              
(D) भार (वजन)
उत्तर : (C)
2.खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?
(A) कैलोरी
(B) केल्विन
(C) जूल
(D) अर्ग
उत्तर : (A)
3. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल
उत्तर : (C)                                         
4. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है?
(A) सापेक्षता सिद्धांत
(B) न्यूटन का पहला नियम
(C) न्यूटन का दूसरा नियम
(D) न्यूटन का तीसरा नियम
उत्तर : (B)
5. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना माग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है? 
(A)1/9
(B) 1/10
(C)1/6
(D) 1/4
उत्तर : (B)





भौतिक विज्ञान PDF Part= 1 👉 Click Here To Download
6. हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसलते हैं?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) आपेक्षिक वेग
(C) घर्षण की कमी
(D) घर्षण की अधिकता
उत्तर : (C)
7. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने के निम्न में से किसका उत्पादन होता है?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा                                       
(C) ऊष्णीय ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
उत्तर : (A)
8. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?
(A) पास्कल का नियम
(B) टॉरिसेली का नियम
(C) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(D) न्यूटन का नियम
उत्तर : (A)
9. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?
(A) अपकेन्द्री बल
(B) अमिकेन्द्री बल
(C) गरुत्व बल
(D) घर्षण बल
उत्तर : (A)
10. जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) ऊर्जा के
(B) द्रव्यमान के
(C) रैखिक संवेग के
(D) कोणीय संवेग के
उत्तर : (C)
11. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?

(A) 1/5
(C) 1/6
(B) 1/4
(D) 1/8
उत्तर : (C)
12. किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है?
(A) 36,000 km
(B) 42,000 km
(C)30,000 km
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
13. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ-तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्व
उत्तर : (B)
14. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धि थे?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी                                                    
(C)सं.रा. अ.
(D) ग्रीस
उत्तर : (D)
15. पानी के एक गिलास में एक यर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा?
(A) बदेगा
(B) कम होगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पहले बदेगा फिर कम होगा
उत्तर : (C)
16. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) कॉपरनिकस
(D) आइन्स्टीन
उत्तर : (A)
17. निम्नलिखित में से कौन-सा 1kg द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है?
(A) 8.9N
(B) 9.8N
(C) 89N
(D) 98N
उत्तर : (B)
18. एक हॉर्स पावर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है?
(A)435 वाट                                                       
(B) 305 वाट
(C)746 वाट
(D) 976 वाट
उत्तर : (C)
19. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है?
(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) युद्धगुप्त
(D) ब्रह्मगुप्त
उत्तर : (D)
20. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का यूनिट है?
(A) जूल
(B) ओम
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
उत्तर : (A)


Daliy Current Affairs = Click Here

Subscribe Our Youtube Channle = Click Here
Subscribe Our Telegram Channle = Click Here


   Dwanload Also :





Next Post Previous Post