मानव तंत्र (Human System) PDF Download In Hindi
मानव तंत्र (Human System) PDF Download
नमस्कार दोस्तों ----
आप सब का स्वागत है www.mygknotes.com में। दोस्तों डेली
Current Affairs pdf और अन्य ढेर सारी pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट
mygknotes.com से। दोस्तों हमारी वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए निचे दिए लाल
कलर के बटन को दबाकर Subscribe कर ले ताकि आपको हर pdf का Notification सबसे पहले
मिले सके। और दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध की उचित जानकारी आपको अच्छी लगी
तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Download Also ----
मानव तंत्र (Human System)
- कोशिका शरीर की मूलभूत संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई है। समान कार्य करने वाली कोशिकाएँ मिलकर ऊतकों का निर्माण करती हैं। जैसेपेशी, अस्थि आदि।
(2)
तंत्र (System)-
- दो या दो से अधिक तरह के ऊतक मिलकर अंग का निर्माण करते हैं। शरीर के विभिन्न अंग एक साथ समूहित होकर किसी एक विशिष्ट क्रिया का सम्पादन करते हैं तथा एक तन्त्र का निर्माण करते हैं। उदाहरण-पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, जनन तंत्र आदि।
(3)
पाचन तंत्र (Digestive system)-
- भोजन के अन्तर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेक अंग, ग्रन्थियाँ आदि सम्मिलित हैं, सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं। यह पाचन तंत्र कहलाता है।
(4)
पाचन (Digestion)-
- जटिल पोषक पदार्थों व बड़े अणुओं को | विभिन्न रासायनिक क्रियाओं तथा एंजाइमों की सहायता से सरल, छोटे व घुलनशील पदार्थों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को पाचन कहते हैं।
(5)
आहार नाल (Alimentary Canal)
- इसे पोषण नाल भी कहते हैं । इसकी लम्बाई करीब 8-10 मीटर होती है। आहार नाल के प्रमुख भाग निम्न हैं!
- (i) मुख
- (ii) ग्रसनी
- (iii) ग्रासनली
- (iv) आमाशय
- (v) छोटी आँत
- (vi) बड़ी आँत
- vii) मल द्वार।
**********************
Dwanload Also :-
नोट - मानव तंत्र (Human System) की सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए pdf link की साहयता से pdf डाउनलोड करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।