History PDF In Hindi Part = 2
भारतीय
इतिहास
Gk Notes And All Exam Paper In Hindi 👉 Click Here
1. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ (केंद्रीय) सिद्धांत एवं दर्शन है?
(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) सिक्ख मत
(D) वैष्णव मत
उत्तर : (B)
2. वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है?
(A) विनय पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) जातक
उत्तर : (D)
3. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुमीम की हत्या की थी?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) सिमुक
उत्तर : (A)
4. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान् ने निम्नलिखित किस धर्म को अंगीकार कर लिया था?
(A) जुडिज्म
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) जैन
उत्तर : (B)
5. अशोक के मनसेहरा (पाकिस्तान) एवं शहबाजगदी (पाकिस्तान) से प्राप्त वृहत शिलालेखों में किस लिपि का प्रयोग किया गया है?
(A)खरोष्ठी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) यूनानी
उत्तर : (A)
भारतीय इतिहास PDF Part= 2 👉 Click Here To Download
6. कौटिल्य द्वारा रचित 'अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है?
(B) 12
(C)14
(D) 15
उत्तर : (D)
7. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था?
(A) कुजुल कडफिसस
(B) विम कडफिसस
(C) कनिष्क
(D) वशिष्क
उत्तर : (C)
8. किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गांव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरंभ की?
(A) सातवाहन
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) चोल
उत्तर : (A)
9. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ (सोने की मुहर) चलाई थी?
(A) ग्रीक वासियों ने
(B) मौर्यों ने
(C) कुषाण शासकों ने
(D) शुंर्गों ने
उत्तर : (C)
10. प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
(A) सातवाहन
(B) शक
(C) कुषाण
(D) पार्थियन
उत्तर : (C)
11. 'लाल घेर' के नाम से प्रसिद्ध वह चेर शासक कौन था, किसने कपणनी (पत्तिनी) के मंदिर का निर्माण कराया था?
(A) एलारा
(B) कारिकाल
(C) शेनगुट्टवन
(D) नेदुन जेरल आदन
उत्तर : (C)
12. निम्न में कौन संगमयुगीन व्याकरण रचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना मानी गयी है?
(A) एतुतगोई
(B) पादकिल्कणेक्कू
(C) तोलकाप्पियम्
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
13. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
(A) विश्वामित्र
(B) अगस्तस्य
(C) वशिष्ठ
(D)सांभर
उत्तर : (B)
14. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था?
(A) भानुगुप्त
(B) बाणभट्ट
(C) आर्यभट्ट
(D) वराहमिहिर
उत्तर : (C)
15. गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?
(A) कुमारगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
उत्तर : (C)
16. मेहरौली (दिल्ली) स्थित लौह-स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ?
(A) चतुर्थ सदी ई.
(B) सप्तम सदी ई.
(C) तृतीय सदी ई.
(D) द्वितीय सदी ई.
उत्तर : (A)
17. दिल्ली के मेहरौली के कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है?
(A) अशोक
(B) चन्द्र
(C) हर्ष
(D) अनंगपाल
उत्तर : (B)
18. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अमिलेख में उपलब्ध है?
(A) एरण के
(B) गया के
(C) नालंदा के
(D) प्रयाग के
उत्तर : (D)
19. गुप्त काल में उत्तर भरतीय व्यापार निम्नलिखति किस एक पत्तन से संचालित होता था?
(A) ताम्रलिप्ति
(B) भड़ाच
(C) कल्याण
(D) काम्ने
उत्तर : (A)
20. निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान् विद्वान् और लेखक था?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) हर्षवर्धन
उत्तर : (D)