History PDF In Hindi Part = 1
भारतीय
इतिहास
नमस्कार दोस्तों ---
Visit Our Website = Click Here
1. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध
कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई?
(A) कालीबंगन
(B) हड़प्पा
(C) चन्हुदड़ो
(D) लोथल
उत्तर : (D)
2. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों
का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(A) व्यापार
(B) पशुपालन
(C)शिकार
(D) कृषि
उत्तर : (A)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा
हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था?
(A) कालीबंगा
(B) रोपड़
(C) यणावली
(D) लोथल
उत्तर : (D)
4. उत्तर-वैदिक काल के वेदविरोधी
और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?
(A) यजमान
(B) श्रमण
(C) अथर्वन
(D) श्रेष्ठिन्
उत्तर : (B)
5. भारत के राजचिह्न में प्रयुक्त
होनेवाले शब्द 'सत्यमेव जयते' किस उपनिषद् से लिए गए है?
(A) मुण्डक उपनिषद्
(B) कठ उपनिषद्
(C) ईश उपनिषद्
(D) वृहदारण्यक उपनिषद्
उत्तर : (A)
भारतीय इतिहास PDF Part = 1👉 Click Here To Download
6. भारत के किस स्थल की खुदाई
से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिल हैं?
(A) तक्षशिला
(B) अतरंजीखेड़ा
(C) कौशाम्बी
(D) हस्तिनापुर
उत्तर : (B)
7. किस वेद में जुदाई माया
और वशीकरण (magical charms and spells) का वर्णन है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर : (C)
8. ऋग्वेद में निम्नांकित
किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है?
(A) अस्किनी
(B) परुष्णी
(C) कुमा. क्रमु
(D) विपाश, शतुदि
उत्तर : (D)
9. किस शासक ने गंगा एंव सोन
नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की?
(A) अजातशत्रु
(B) उदयिन
(C) अशोक
(D) घननंद
उत्तर : (B)
10. निम्नलिखित में कौन-सा
एक,ईसा पूर्व 6टी सदी में प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था?
(A) गांधार
(B) कम्बोज
(C) काशी
(D) मगध
उत्तर : (D)
11. मगध के किस प्रारंभिक
शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा
मारा गया?
(A) बिम्बिसार
(C) उदयिन
(B) अजातशत्रु
(D) नागदशक
उत्तर : (B)
12. सिकन्दर के आक्रमण के
समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था?
(A) नंद
(B) मौर्य
(C) शुग
(D) कण्व
उत्तर : (A)
13. बुद्ध ने निम्नलिखित में
से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था?
(A) कुशीनारा/ कुशीनगर में
(B) कपिलवस्तु में
(C) पावा में
(D) कुण्डग्राम में
उत्तर : (A)
14. गौतम बुद्ध द्वारा अपने
धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था?
(A) आनन्द
(B) सारिपुत्र
(C) मोग्गलान
(D) सुभद्द
उत्तर : (D)
15. यौद्ध धर्म एव जैन धर्म
दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे?
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार
(D) अकबर
उत्तर : (A)
16. कनिष्क के शासनकाल में
चतुर्थ बौद्ध संगीति/समा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) कुण्डलवन, कश्मीर
(D) राजगृह
उत्तर : (C)
17. निम्नलिखित में से किस
नगर में प्रथम बौद्ध संगीति/समा आयोजित की गई थी?
(A) नालंदा
(B) गया
(C) राजगृह
(D) बोधगया
उत्तर : (C)
18. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु
के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?
(A) आनंद
(B) महाकस्सप
(C) उपालि
(D) किसी को नहीं
उत्तर : (D)
19. कश्मीर में कनिष्क के
शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी?
(A) पार्व
(B) नागार्जुन
(C) शूद्रक
(D) वसुमित्र
उत्तर : (D)
20. महायान बौद्ध धर्म में
बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?
(A) वजपाणि
(B) मंजुश्री
(C) पद्यपाणि
(D) मैत्रेय
उत्तर : (C)
Subscribe Our Youtube Channle 👉 Click Here
Subscribe
Our Telegram Channle👉 ClickHere