आनुवांशिकी (Genetics) PDF In Hindi


आनुवांशिकी (Genetics)
नमस्कार दोस्तों ----
आप सब का स्वागत है www.mygknotes.com में।  दोस्तों डेली Current Affairs pdf और अन्य ढेर सारी pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट mygknotes.com से।  दोस्तों हमारी वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए निचे दिए FOLLOW के बटन को दबाकर FOLLOW कर ले ताकि आपको हर pdf का Notification सबसे पहले मिले सके।  और दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध की उचित जानकारी आपको अच्छी लगी तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 
Gk Notes And Exam Paper In Hindi 👉 Click Here To Read
 Download Also ----
All Current Affairs PDF = Click Here To Download

आनुवांशिकी (Genetics)-

आनुवांशिकी (Genetics)  PDF In Hindi
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सजीवों के लक्षणों की वंशागति एवं विभिन्नताओं का अध्ययन किया जाता है, उसे आनुवांशिकी कहते हैं जेनेटिक्स (Genetics) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम बेटसन ने सन् 1906 में किया।

 आनुवांशिक लक्षण-
सजीवों में लैंगिक जनन की क्रिया के समय युग्मकों द्वारा विभिन्न लक्षणों का पीढ़ी दर पीढ़ी संचरण होता रहता है, इन लक्षणों को आनुवांशिक लक्षण कहते हैं।

 वंशागति (Heredity)-
इन आनुवांशिक लक्षणों का जनक पीढ़ी से संतति पीढ़ी में संचरण ही वंशागति कहलाता है। हेरिडिटी (Heredity) शब्द  का प्रतिपादन स्पेन्सर (Spencer) ने 1863 में किया।

 विभिन्नताएँ (Variations)-
लैंगिक जनन के दौरान जीन विनिमय (Crossing over) होने के कारण एक ही जाति के सजीवों के मध्य परस्पर विभिन्नताएँ पाई जाती हैं।
 ग्रेगर जॉन मेण्डल (Greger Johann Mendal) को आनुवांशिकी का जनक (Father of Genetics) कहते हैं क्योंकि इन्होंने सर्वप्रथम पादपों में | वंशागति के नियमों का प्रतिपादन किया।

 मेण्डलवाद (Mendalism)-
मेण्डल द्वारा उद्यान मटर पर किये गये प्रयोगों के परिणाम के आधार पर आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किया गया, जिन्हें मेण्डलवाद (Mendalism) भी कहते हैं।
 मेण्डलवाद की पुनः खोज (Rediscovery of Mendalism)ह्यूगो डी वीज, कार्ल कोरेन्स एवं एरिक वॉन शेरमेक ने पृथक्-पृथक् रूप से कार्य करते हुए 1900 में मेण्डल के नियमों की पुनः खोज की।
Next Post Previous Post
2 Comments
  • Unknown
    Unknown October 21, 2021 at 7:35 AM

    Very good pdf

    • Arjun
      Arjun March 21, 2023 at 11:40 AM

      Very good pdf

Add Comment
comment url