दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Everyday Life) PDF In Hindi


दैनिक जीवन में रसायन
(Chemistry in Everyday Life)
नमस्कार दोस्तों ----
आप सब का स्वागत है www.mygknotes.com में।  दोस्तों डेली Current Affairs pdf और अन्य ढेर सारी pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट mygknotes.com से।  दोस्तों हमारी वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए निचे दिए FOLLOW के बटन को दबाकर FOLLOW कर ले ताकि आपको हर pdf का Notification सबसे पहले मिले सके।  और दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध की उचित जानकारी आपको अच्छी लगी तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

Gk Notes And Exam Paper In Hindi 👉 Click Here To Read

 Download Also ----

All Current Affairs PDF =
 Click Here To Download

दैनिक जीवन में रसायन
(Chemistry in Everyday Life)


दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Everyday Life)
(1) रसायनों का उपयोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किया जाता है तथा रसायनों के बिना दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
(2) आरेनियस के अनुसार वे पदार्थ जो जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं, अम्ल तथा जो OH: आयन देते हैं, क्षार कहलाते हैं।
(3) ब्रांस्टेड एवं लोरी के अनुसार प्रोटॉन दाता अम्ल तथा प्रोटॉन ग्राही  क्षार कहलाते हैं।
(4) लुईस के अनुसार इलेक्ट्रॉनयुग्म दाता क्षार तथा इलेक्ट्रॉनयुग्म ग्राही अम्ल कहलाते हैं।
(5) अम्ल, स्वाद में खट्टे होते हैं तथा नीले लिटमस पत्र को लाल करते हैं।
(6) क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है तथा ये लाल लिटमस पत्र को नीला  करते हैं।
(7) अम्ल नीले लिटमस को लाल तथा क्षार लाल लिटमस को नीला करते हैं
(8) किसी अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया से हाइड्रोजन गैस उत्सर्जित होती है तथा संगत लवण बनता है।
(9) जब क्षारक किसी धातु से अभिक्रिया करता है तो हाइड्रोजन गैस का उत्सर्जन होता है तथा एक लवण बनता है जिसमें स्थित ऋणायन में धातु तथा ऑक्सीजन उपस्थित होते हैं।
जैसे,-- Zn + 2NaOH → NaZnO + H2
(10)(सोडियम जिकेट) (10) उदासीनीकरण अभिक्रिया (Neutralisation reaction)-अम्ल और क्षारक परस्पर मिलकर लवण एवं जल बनाते हैं, इसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं। यह ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है।
NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + HO (1)
(11) धातुओं के ऑक्साइड सामान्यतः क्षारीय होते हैं अतः ये अम्लों से क्रिया करके लवण तथा जल बनाते हैं।
(12) अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं अत: ये क्षारकों से क्रिया करके लवण तथा जल का निर्माण करते हैं।
(13) अम्ल, क्षारक तथा लवण के जलीय विलयन विद्युत का चालन करते *योंकि इनके विलयन में मुक्त आयन होते हैं, जिनके कारण विद्युत का प्रवाह होता है।
(14) लवण के क्रिस्टल में कभी-कभी क्रिस्टलन जल भी उपस्थित होता है, जैसे-NaCO3.10H2O
(15) अम्लीय या क्षारीय विलयन में जल मिलाने पर H2O/OH आयनों की सान्द्रता प्रति इकाई आयतन में कम हो जाती है। इस प्रक्रिया को तनुकरण कहते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url