कार्बन एवं उसके यौगिक PDF In Hindi

कार्बन एवं उसके यौगिक
(Carbon and Its Compounds)


नमस्कार दोस्तों ----
आप सब का स्वागत है www.mygknotes.com में।  दोस्तों डेली Current Affairs pdf और अन्य ढेर सारी pdf पाने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट mygknotes.com से !  और दोस्तों हमारे द्वारा उपलब्ध की उचित जानकारी आपको अच्छी लगी तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 
 Gk Notes And Exam Paper In Hindi 👉 Click Here To Read
 Download Also ----
All Current Affairs PDF = Click Here To Download
कार्बन एवं उसके यौगिक PDF In Hindi
(1) कार्बन एक महत्त्वपूर्ण तत्व है जो कि सभी जीवों एवं हमारे दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का आधार है।
(2) कार्बन की संयोजकता चार होती है जो एक समचतुष्फलक के चारों कोनों की ओर निर्देशित होती है।
(3) कार्बन में एक विशेष प्रकार का गुण पाया जाता है जिसके कारण कार्बन-परमाणु आपस में जुड़कर कई यौगिकों का निर्माण करता है। इस गुण को 'श्रृंखलन' कहते हैं।
(4) कार्बन तथा हाइड्रोजन के मध्य सहसंयोजक बन्ध का निर्माण होता है तथा कार्बन एवं हाइड्रोजन से बने यौगिकों को हाइड्रोकार्बन कहते हैं।
(5) हाइड्रोकार्बन में कार्बन परमाणुओं की श्रृंखला सीधी, शाखित या वलय के रूप में होती है।
(6) हाइड्रोकार्बन को तीन श्रेणियों में विभक्त किया जाता है(a) एल्केन (b) एल्कीन (c) एल्काइन।
(7) एल्केन में कार्बन-कार्बन एकल बन्ध, एल्कीन में कार्बन-कार्बन द्विबन्ध तथा एल्काइन में कार्बन-कार्बन त्रिबन्ध उपस्थित होता है।
(8) एल्केनों का सामान्य सूत्र C,Han42 एल्कीनों का C,H2n तथा एल्काइनों का C,H2n-2 होता है। -
(१) कार्बन परमाणुओं के मध्य द्वि एवं त्रिआबन्ध युक्त यौगिकों का असंतृप्त यौगिक कहते हैं।
(10) कार्बन यौगिकों के नामकरण की मुख्यतः तीन पद्धतियाँ हैं(i) रूढ़ पद्धति (ii) व्युत्पन्न पद्धति (iii) आई.यू.पी.ए.सी पद्धति। इनमें से IUPAC पद्धति अधिक प्रचलित है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url